पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने गरीब को बांटे कंबल

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान, बदायूं। पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां व अधिशासी अधिकारी डाo राजेश कुमार द्वारा गरीब असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों को सर्दी से बचाने हेतू कंबल वितरण किये। पालिका की ओर से सार्वाजनिक स्थानो, मुख्य चौराहों पर लगातार अलाव जलाए जा रहें है । शुक्रवार को पालिका प्रांगण मे पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां और अधिशासी अधिकारी डाo राजेश कुमार ने जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कुल तीन हजार पात्रों को कंबल वितरित किए जाएंगे। पालिकाध्यक्ष द्वारा शुक्रवार को 1000 कंबलों का वितरण किया गया। इसके अलावा सभी 25 पालिका सदस्यों को 100-100 कंबलों के टोकन दिए गए हैं। वह अपने अपने वार्डों में पात्रों को चिन्हित कर उन्हें  टोकन वितरित करेंगे। जिन लोगों को कंबल प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर मीर हैदर अली, प्रभारी सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां, अंसार हुसैन, मुहम्मद इशहाक, कमर जमशेद, विपिन कुमार, सहित पालिका का स्टाफ व समस्त सभासद गढ़ मौजूद रहा।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!