सहसवान, बदायूं। अकबराबाद स्थित प्राचीन माता रानी मंदिर भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में हजारों की संख्या में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे लोग,मंदिर पर नगर के भक्तों द्वारा यहां एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें सबसे पहले कन्याओं को सहभोज कराया गया। उसके बाद भंडारा शुरु किया गया। प्रसाद पाने के लिए यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में पंहुच कर लोगों को माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। भक्त बताते है कि इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी व्यक्ति मां के दरबार श्रध्दा के साथ अपनी मनोकामना लेकर आता है, माता रानी उसकी मनोकामना को अवश्य पूर्ण करती है। इसको सफल बनाने में टीटू साहू, भूदेव राणा, मुकेश शाक्य,भॊजपाल शाक्य, रामवीर शाक्य,नेत्रपाल मेंबर, मनोज साहू, मनीष माहेश्वरी,दिनेश साहू, राजेश शाक्य, अजीत पंडित जी, प्रेमपाल,नाथू, कन्हैया, लखन, गुड्डू, रमेश, उमेश,आदि भक्तों का सहयोग रहा।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*