बाराबंकी में बेलगाम अवैध खननः दिनदहाड़े चल रहा अवैध खनन, अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप
मुकीम अहमद अंसारी
बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार बेरोकटोक जारी है। स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफिया बिना किसी डर के धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे गुलरिया गांव के पास एक महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्राली में अवैध रूप से खनन की गई मिट्टी ले जाते हुए पकड़ा गया।
जब ट्रैक्टर चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह मिट्टी अभिषेक नामक व्यक्ति की है। खनन के लिए आवश्यक अनुमति मांगने पर चालक ने दावा किया कि यह काम जिम्मेदार अधिकारियों की जानकारी में चल रहा है। यह घटना क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चल रहे अवैध खनन की एक झलक मात्र है।
इस मामले में जब बाराबंकी के खनन अधिकारी शैलेंद्र मौर्य से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि वे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से बात कर हल्का लेखपाल को जांच के लिए भेजेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर कहीं भी बिना अनुमति के अवैध खनन पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से ही यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।