वरिष्ठ समाजसेवी मुख्य अतिथि अनवर हुसैन ने शोरूम का फीता काटकर किया शुभारंभ ,
मुख्य अतिथि के शोरूम स्थल पर पहुंचते ही निदेशक मुजीबुर रहमान ने फूलमाला पहनाकर किया भव्य स्वागत,
सहसवान, बदायूं। शहबाजपुर सिक्स रोड से मुख्य बाजार विल्सन गंज जाने वाले मार्ग पर पुरानी टॉकीज के सामने (निकट हीरो एजेंसी)अरकान एंटरप्राइजेज होम एम्पलाइज विशाल शोरूम का बदायूं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं मुख्य अतिथि अनवर हुसैन ने फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया ! इससे पूर्व मुख्य अतिथि के शोरूम स्थल पर पहुंचते ही निदेशक मुजीबुर रहमान तथा प्रोपराइटर उसांमा ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर शोरूम के निदेशक मुजीबुर रहमान ने बताया की नगर के मध्य में होम एम्पलाइज शोरूम खोलने का मुख्य उद्देश्य रियायती दर पर मध्यम वर्गीय लोगों को सभी ब्रांडेड कंपनियों तथा सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध कराना है उन्होंने बताया की शोरूम में सभी कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन, पंखा, कूलर, ए,सी, प्रेस, एलईडी लाइट इनवेर्टर के अलावा सोलर पैनल भी उपलब्ध है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी अनवर हुसैन ने प्रोपराइटर उसांमा को शोरूम की उन्नति के लिए सर पर हाथ रखकर दुआएं दी।
कार्यक्रम में इस्लामिया इंटर कॉलेज बदायूं के प्राचार्य जमील सिद्दीकी पूर्व पालिका सदस्य निहालुद्दीन, सलीम अहमद खान, वरिष्ठ सपा नेता जमालुद्दीन, हीरो एजेंसी के प्रोपराइटर शाहिद खान, अशरफ अली, दानिश अली, सुधीर महेश्वरी, गुलशन, इरफान ,फरीद अहमद के अलावा नगर के अनेक संभ्रांत लोग एवं वरिष्ठ नागरिक समाजसेवी उपस्थित थे। अंत में अरकान एंटरप्राइजेज होम एम्पलाइज शोरूम के निदेशक मुजीबुर रहमान ने सभी आगुंतकों का आभार प्रकट किया।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज टाइम्स 24 टाइम्स बदायूं*