थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ कुछ दबंगो ने एक महिला बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली, बदायूं। बृहस्पतिवार को थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुछ दबंगो ने एक युवक का रास्ते रोक लिया है जिसके बचाव में पहुंची महिला को बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया गया है। जिसमें गांव जगत के कुछ लोगों ने डंडे और तमंचे लेकर पड़ोस के गांव पीपरी पहुंचकर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव जगतुआ गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते हैं किसी कहासुनी के चलते थाना क्षेत्र के गांव जगतुआ के कुछ दबंग बाइको से पड़ोस के गांव जगत पीपरी पहुंच गए, वहां पहुंच कर रास्ते में एक युवक को रोक लिया। बचाव में आई महिला को एक युवक ने बाइक से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया, बाद में तमंचा निकाला कर दहशत फैलाई, जिससे लोग डर गए। धीरे-धीरे मौके पर भीड़ जमा हो गई, उसके बाद भीड़ ने तमंचे से दहशत फैला रहे युवक को खदेड़कर तमंचा छीन लिया। और पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वीडियो में तमंचा लहराने वाले युवक सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर इंद्र कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं