ब्लैक कैंडल मार्च:पुलवामा शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च

नेवाज अंसारी

रामसनेही घाट, बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवा सड़क के गांव पूरे चोरई में शुक्रवार को ग्रीन गैंग के जिला प्रभारी आशीष सिंह के निर्देशन में ब्लैक कैंडल मार्च निकाला गया। ग्रीन गैंग के ब्लॉक प्रभारी श्रीचंद्र वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं सहित युवा व बच्चों ने कैंडल मार्च में हिस्सा बन पुलवामा कांड में शहीद हुए भारतीय जवानों को नमन किया। श्रीचंद्र वर्मा ने गद्दार पाकिस्तान देश के खिलाफ विरोध जताते हुए बताया कि देश के कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 14 फरवरी सत्र 2019 को देश के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे।

जिन शहीदों की छठवीं बरसी याद कर आज देश के लोगों की आंखें नम हो गई है। वही इस ब्लैक डे अवसर पर ग्रामीण महिलाओं सहित युवाओं व बच्चों ने शहीदों की छठवीं बरसी पर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
साथ ही साथ इस दुःख की घड़ी में पूर्व में हुए देश के शहीद जवानों को याद करते हुए श्रीचंद्र ने बताया कि 14 फरवरी सत्र-2019 को देश के जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने के क्रम में सीआरपीएफ जवान वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला कर सभी 40 जवानों को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा समीप लेथपोरा इलाके में गद्दार देश पाकिस्तान का इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश ए मोहम्मद ने हत्या कर दी थी।
जिसे देश कभी भी भूल नही सकता। लेकिन वीर सपूतों को देश आज भी शत-शत नमन करता है।
ग्रीन गैंग के जिला प्रभारी आशीष सिंह ( रक्तमित्र ) के निर्देशन में जिले के विभिन्न स्थानों पर ब्लैक डे पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम किए जा रहे है।
इस दौरान पर्यावरण सैनिक अंकित कुमार, महिला प्रमुख सुनीता, पूनम, अनन्या वर्मा, अन्वी पटेल, विमलेश वर्मा, सामर्थ, हरीश कुमार व नीतीश कुमार मौजूद रहे।

Don`t copy text!