बेसिक शिक्षा में नौनिहालों को मिल रही एक नई दिशा : राजरानी रावत जनपद स्तरीय “हमारा आंगन हमारे बच्चे” उत्सव कार्यक्रम आयोजित

मामून अंसारी

बाराबंकी। बुनियादी साक्षरता हेतु लक्षित आयु वय वर्ग 3-8 वर्ष को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा के अधिगम स्तरों की सम्प्राप्ति सुनिश्चित करने के उ‌द्देश्य से जनजागृति के लिए जनपद स्तरीय “हमारा आंगन-हमारे बच्चे” उत्सव कार्यक्रम पुलिस लाईन बाराबंकी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ेल के बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर चाचूसरायं विकास खण्ड रामनगर के बच्चों द्वारा हम दीप शिक्षा के है सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत राजरानी रावत ने कहा कि बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों व बाल विकास पुष्टाहार विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से नौनिहालों को एक नई दिशा मिल रही है। उन्होंने कहा कि नन्हे मुन्हे बच्चों के कार्यक्रमों में आकर अपने को गौरवान्वित पा रही हूं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर बच्चों की नींव मजबूत कर जनपद निपुण बनने की ओर अग्रसर है। डायट प्रवक्ता आर पी यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा और बाल विकास पुष्टाहार विभाग के आपसी सामंजस्य से बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिला है। मांटेसरी शिक्षा की भांति कोलोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में तीन वर्ष से ही बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम की आयोजक जिला समन्यवक प्रक्षिक्षण विनीता मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिये सभी बालक एवं बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा तभी हमारा संकल्प पूर्ण होगा। कार्यक्रम में प्रत्येक विकास खण्ड की उत्कृष्ट कार्य करने वाली 16 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रत्येक विकासखंड से दो निपुण बच्चे, 16 नोडल शिक्षक,16 नोडल शिक्षक संकुलों को प्रमाणपत्र, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चन्द्र तिवारी व प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला समन्यवक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, डायट प्रवक्ता आर पी यादव, अमित राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी क्रमशः बंकी चन्द्रशेखर यादव व हैदरगढ़ सुनील कुमार गौड़, एसआरजी पदमजा त्रिपाठी, जिला व्यायाम शिक्षिका रितु पाठक, एआरपी विपिन कुमार, ललित मोहन सिंह, अरूण कुमार, अतुल कुमार, विकास कुमार जायसवाल, शिवसागर सिंह, प्रेमचंद वर्मा, अमित कुमार, डॉ बनवारी लाल, शिक्षक ऋषि टण्डन, सुषमा यादव, रिचा शर्मा, एकता सिंह, पारुल शुक्ला, प्रीति सिंह सेंगर, विपिन कुमार एवं मनोज चौधरी सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।

Don`t copy text!