पत्नी को मारपीट कर तलाक देने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
अवधेश कुमार वर्मा
बाराबंकी । पत्नी को मारपीट कर तलाक देने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसरत जहां पुत्री स्व० अब्दुल हक ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया कि उनका विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार लगभग 17 वर्ष पूर्व मो० इसराइल अंसारी पुत्र नईम अंसारी निवासी कस्बा व थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी के साथ हुआ था और शादी के करार के नुत्फे से मुझे एक बेटी ईशाला बानो हुई है। मेरे पति इसराइल अंसारी का चाल-चलन और मेरे प्रति व्यवहार शादी के बाद से ही ठीक नहीं रहा है, मुझसे लडाई-झगडा मारपीट, गाली-गलौज और दूसरी महिला से सम्बन्ध के विषय में विगत कई वर्षों से झगड़ा होता रहा है, जिसकी जानकारी मेरे ससुराल व मायके वालों को रही है। मेरे पति द्वारा जालसाजी, कूटरचना, मिध्यारूपण से अपने नाम मो० इसराइल अंसारी पुत्र मो० नईम अंसारी को मो० इस्माइल पुत्र मो० फारूख दिखाकर मिथ्यारूपण के आधार पर जानबूझकर पासपोर्ट रूपी दस्तावेज तैयार करवाया गया है ताकि वह मुझे छोडकर देश से बाहर चला जाये। इस बात की जानकारी होने पर दिनांक 07.01.2025 को समय लगभग 11 बजे सुबह मेरी ससुराल में मेरे पति द्वारा मुझे अचानक मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये लात-घूसों से मारा पीटा गया व तलाक-तलाक-तलाक बोला गया और कहा गया कि शादी के करार की मेहर 12 ग्राम सोना और तुम्हारा सारा स्त्री धन और लगभग 5 लाख रूपये मैंने हडप लिये है। जाली, कूटरचना से अपना दूसरा पासपोर्ट तैयार करवाकर नया निकाह करके जल्द ही देश से बाहर चला जाऊंगा। घटना से मुझे गम्भीर शारीरिक चोर्ट आई है, जबकि जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।