बाराबंकी । मोटरसाइकिल की टक्कर से इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गयी चाचा की तहरीर पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताते चलें कि सूरज कुमार अपने नाबालिक पुत्र राज उम्र करीब 7 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से घर से ग्राम बेरी बारात जा रहे थे समय करीब रात 8 बजे उक्त सूरज कुमार जैदपुर सिद्धौर रोड पर ग्राम मुरलीगंज में कल्लू मिस्त्री के घर के पास पहुंचे थे कि तभी सामने से जैदपुर की तरफ से मोटरसाइकिल UP 41 BB 1553 का चालक गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये एक पिकप गाडी को ओवर टेक करते हुए प्रार्थी के भाई सूरज को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे प्रार्थी का भाई सूरज कुमार व उसका नाबालिक पुत्र राज मोटरसाइकिल से गिरकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें इलाज हेतु सी.एच.सी. जैदपुर ले गये थे जहां से तुरन्त’ जिला अस्पताल बाराबंकी को रिफर कर दिया गया जहाँ 4-6 मिनट बाद ही दोनो चाटिहिल को ट्रामा सेन्टर के.जी.एम.यू. लखनऊ रिफर कर दिया गया था जहाँ पर दिनांक 14 फरवरी 2025 को सुबह 06.30 बजे नाबालिक पुत्र राज की मृत्यु हो गई है। तहरीर के आधार पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।