बाराबंकी निजामुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन निवासी नई बस्ती थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी द्वारा थाना देवा पर सूचना दिया गया कि वह कस्बा कुर्सी में चोकर की दुकान में मुनीम है। शाम को लगभग 18.00 बजे मित्तई से 1,70,000 रूपये लेकर मोटरसाइकिल से कुर्सी जा रहा था कि मित्तई-कुर्सी रोड़ पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार से टक्कर मारकर गिरा दिया तथा अपनी कार में बैठा लिया और मोबाइल व सारे पैसे छीनकर मुझे बीकेटी जनपद लखनऊ में उतारकर भाग गये। *आरम्भिक जांच में निजामुद्दीन द्वारा बताये गये तथ्य अंतर्विरोधी थे एवं मालिक व पुलिस को घटना की सूचना काफी देर से दी गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर निजामुद्दीन द्वारा लालचवश झूठी सूचना देना स्वीकार किया गया तथा निजामुद्दीन के कब्जे/निशांदेही से सम्पूर्ण धनराशि (1,70,000/- रुपये) बरामद किया गया। निजामुद्दीन को हिरासत में लेकर लोक सेवक को गलत सूचना देने एवं सरकारी तन्त्र को कार्य सरकार से विरत रखने के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
Related Posts