ग्राम पंचायत चन्द्पुरा के ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर हुए उप चुनाव की मतगणना शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुई

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली, बदायूं। बिसौली ब्लाक के ग्राम पंचायत चन्दपुरा में ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुई। जिसमें देववती ने 441 मत प्राप्त कर विजय हासिल की।
शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में स्थित हाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई गई। सुबह 8:00 बजे से मतगणना कार्य शुरू हुआ। कुछ ही घंटे बाद नतीजा भी सामने आ गया। देववती ने 441 मत प्राप्त कर ग्राम प्रधान पद पर विजय घोषित हुई। निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया। समर्थकों ने स्वागत कर जीत की बधाई दी। वहीं उनकी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मीरा को 284 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इसके अलावा तीन प्रत्याशियों को मात्र 7-7 मत ही प्राप्त हुए।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!