जमाते इस्लामी हिन्द उत्तर प्रदेश पश्चिम के द्वारा नशा मुक्त समाज कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सहसवान, बदायूं। नगर के मौहल्ला नसरूल्लागंज स्थित डॉ० मुनीर अख्तर के आवास पर जमाते इस्लामी हिन्द उत्तर प्रदेश पश्चिम के बैनर तले नशा मुक्त समाज अभियान कार्यक्रम का आयोजन सैय्यद खालिद की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में समाज को नशे से मुक्त कराने पर चर्चा की गई।
बदायूं से आए डॉ० इत्तिहाद आलम ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। वर्तमान समय में नशे के विभिन्न रूप हैं जैसे- शराब, ड्रग्स, गांजा, भांग आदि का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। विशेष तौर पर शराब का उपयोग देश में सबसे अधिक हमारे प्रदेश में हो रहा है और युवा पीढ़ी इसका शिकार होती जा रही है। अगर नशे को समाज में नहीं रोका गया तो आगे चलकर इसके बहुत घातक परिणाम सामने आएंगे।
कारी तैय्यब ने कहा कि नशे कि लत सबसे गम्भीर और चिंताजनक है। यह न केवल व्यक्तिगत जीवन को बर्बाद करती है बल्कि परिवार और समाज की जड़ों को भी कमजोर करती है।
हाफिज मन्नान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की तल के कारण युवा पीढ़ी अपनी क्षमता और भविष्य को खो रही है। इसके चलते अपराध, स्वास्थ्य समस्याएं और आर्थिक तंगी जैसी कई अन्य समस्याएं भी जन्म ले रही हैं। नशे की लत समाज की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा बनती जा रही है, जिसे जड़ से समाप्त करना अतिआवश्यक है। इसकी गम्भीरता को देखते हुए जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द उत्तर प्रदेश पश्चिम ने नशा मुक्त समाज-हमारा संकल्प शीर्षक के तहत नशा मुक्ति अभियान 14 फरवरी से 23 फरवरी तक चलाने का संकल्प लिया है।
कार्यक्रम में पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरजीत साहब ने कहा कि वर्तमान समय में नशे पर पाबन्दी लगाने के लिए सरकार कोई संजीदा कदम नहीं उठा रही है। हर जिले में नशा मुक्ति केन्द्र और दूसरी योजनाएं आती रहती हैं। मगर नशा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में बुद्धिजीवियों और धर्मगुरुओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि शराब और अन्य नशों की बुराइयों को समाज के सामने प्रस्तुत करें। हमारा समाज हर स्तर की बुराइयों को समाप्त करने का प्रयास करे।
कार्यक्रम को पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ० दवीरूल हसन, आलोक महेश्वरी, विनोद शर्मा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० मुनीर अख्तर ने किया।
कार्यक्रम में डॉ० गुफरान, डॉ० मुजीबुर्रहमान, डा० अरशद अली, मनीष माहेश्वरी, वेद प्रकाश सक्सेना, डॉ० रशीद, डा० इशरत, डॉ० आमिर, डॉ० अकील, डॉ० गजनफर, डॉ० जफर, डॉ० कमाल अख्तर, रफी मोहम्मद, सद्दाम नौशाद आदि मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं