श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु महादेवा मेले की व्यवस्थाएं हुई चाक चौबंद डीएम के निरीक्षण में दिखी कमियों को अधिकारियों ने किया दुरुस्त
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से मेला क्षेत्र की लगातार की जा रही है निगरानी श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई
बाराबंकी, 22 फरवरी। जनपद की रामनगर तहसील स्थित प्राचीन लोधेश्वर महादेव मन्दिर महादेवा में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिये पधार रहे हैं। जिसके क्रम में दिनांक 21 फरवरी 2025 को मेला परिसर एवं अन्य आवश्यक स्थलों का जिलाधिकारी बाराबंकी श्री शशांक त्रिपाठी ने जिले के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कमियों को तत्काल ठीक कराने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये थे।
निम्नलिखित कमियों को अविलंब किया गया दूर
श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत बाराबंकी बहराइच मार्ग पर हाईवे के किनारे तीन जगहों पर यथा दल सराय, किनहौली, और रामपुर खरगी में विश्राम स्थल बनाए गए हैं । कुछ श्रद्धालु बड़नपुर डिपो घाट पर स्नान हेतु जाते हैं , वहां पर भी प्रकाश की व्यवस्था, चेंजिंग की व्यवस्था तथा गोताखोरों की तैनाती कर दी गई है। खाद्य सुरक्षा की टीम लगातार भ्रमणशील रह श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जांच कर रही है। महादेवा कॉरिडोर के पास शौचालय में पाइप लाइन में टोटी लगाने के कार्य पूरे किए जा चुके है। साथ ही मेला परिसर में जिला पंचायत द्वारा पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। मेला परिसर में कैमरे लगाने का कार्य भी अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है। मेला क्षेत्र स्थित तीनों पार्किंग स्थलों पर कैमरे और उचित प्रकाश व्यवस्था कर ली गई है। मेले में संचालित अस्थायी दुकानों पर नम्बर लगाये जाने एवं रेट लिस्ट लगाये जाने की कार्यवाही की जा रही हैं। सफेदाबाद से असेनी मोड़ तक प्रकाश की व्यवस्था कर ली गई है। मेला परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सहित मेला परिसर के सभी शौचालयों की मरम्मत करा ली गयी हैं। रास्ते से कूड़ा-कड़कट / झाड़ियों की सफाई का कार्य कराया जा चुका है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में डिपो घाट ग्राम पंचायत बड़नपुर में ग्राम पंचायत बड़नपुर द्वारा सोलर लाइट लगाने का कार्य हो चुका है। बंकी, मसौली व रामनगर रास्ते विभिन्न स्थानों पर प्याऊ व शरबत आदि व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है। मेला परिसर में सी०सी०टी०वी० कमरों की संख्या बढ़ा दी गई है, जिससे कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी लगातार निगरानी की जा रही है।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी