ब्लॉक सभागार मे अवर अभियंता प्रमोद गौतम के संचालन में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी । शनिवार को ब्लॉक सभागार मे अवर अभियंता प्रमोद गौतम के संचालन में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन हुई बैठक मे सांसद, विधायक एव एम एल सी ने संबंधित अधिकारियो एवं कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों एव क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों को पढ़कर सुनाया गया तथा खर्च धनराशि की जानकारी दी गई। सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि क्षेत्र के विकास में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानो की अहम भूमिका होती है। जिनके सहयोग से ही गांवो का बेहतर विकास किया जा सकता है । सपा विधायक गौरव रावत ने बैठक मे उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग क्षेत्र की समस्याओ को हम लोगो तक पहुंचाए जिसका समय से निस्तारण कराया जा सके। विधायक ने खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव से कहा कि पंचायत का कार्यकाल कम बचा है सहयोग कर ज्यादा से ज्यादा कार्य कराये जिससे आने वाले चुनाव मे लोगो को लाभ मिल सके साथ ही जलजीवन मिशन योजना की समस्या को गंभीरता से लेते हुए समय से कार्य पूर्ण कराने के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिये। भाजपा एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रो मे बेहतर विकास कार्य कराये जाय जिसके लिए तमाम योजनाएँ चलाई जा रही है उसे समय से पूर्ण करने मे आप लोगो की बड़ी भूमिका है। बैठक मे सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य, चिकित्सा पर जमकर क्लास लगायी।
बैठक मे वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा पेश करते हुए बताया गया कि चालू वर्ष पंचम वित्त मे 2 करोड़, 25 लाख 3 हजार 30 रुपये प्राप्त हुए जिसमे 1 करोड़, 69 लाख 851 रुपये से विकास कार्य कराये गये तथा 55 लाख 42 हजार 579 रुपये शेष है इसी तरह 15 वे वित्त आयोग मे 3 करोड़13 लाख 1 हजार 428 की धनराशि के सापेक्ष 1 करोड़ 35 लाख 99 हजार 510 रुपये खर्च हुए तथा 1 करोड़ 65 लाख 32 हजार 418 रुपये है जिससे विकास कार्य कराये जाएंगे।
खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने
मनरेगा, सांसद निधि, विधायक निधि, सहकारिता विभाग, ग्राम विकास, लघु सिचाईं, प्रधानमंत्री आवास योजना, मत्स्य पालन, आजीविका मिशन, आदि योजनाओं की जानकारी बीडीसी सदस्यों एव ग्राम प्रधानों को दी। । वही एडीओ पँचायत जानकीराम ने स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा के अलावा सर्वशिक्षा अभियान, जल संरक्षण एव वर्षा संचयन, दस्तक अभियान, धान बीज, इण्डिया मार्का 2 हैण्डपम्प, प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण आजीविका मिशन, पेंशन,ग्रामीण स्वच्छता मिशन, मनरेगा योजना आदि पर चर्चा की गयी।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिला पंचायत सदस्य रामसिंह वर्मा, सोनिया रावत खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा, पशु चिकित्सा अधिकारी डा कमलेश यादव, एपीओ मोनिका , जेई एमआई अरुण कुमार व्यास , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी सहित ग्राम प्रधान रंजीत कुमार, प्रधान सुमन राव,प्रधान नूर फातिमा, मुईन अंसारी, सुरेशचंद्र वर्मा, रामसिंह, पप्पू जयसवाल, अजय वर्मा, राहुल ठाकुर सहित जनप्रतिधि मौजूद रहे।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी