परिवार सोता रहा अज्ञात चोर घर में घुसकर हजारों रुपए की जेवर नगदी चोरी कर हुए रफू चक्कर,

मुकीम अहमद अंसारी

गृह स्वामी ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले की अज्ञात चोरों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज,

सहसवान, बदायूं। थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम मंगू नगला निवासी उमेश चंद्रपाल पुत्र राम भरोसे पाल ने थाना मुजरिया पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बाहर रहकर मजदूरी करता है तथा घर में उसकी पत्नी एवं बच्चे रहते हैं बीती रात जब परिवार के बच्चे तथा पत्नी सो गई थी तो मध्य रात्रि के लगभग अज्ञात कर जीने के सहारे घर में प्रवेश कर गए जहां कमरे में घुसकर अज्ञात चोरों ने घर में रखें चांदी की एक हसली चांदी की, एक कमरबंद चांदी की, एक जेवरी चांदी की तथा घर में रखी नकद रुपए चोरी करके नौ दो ग्यारह हो गए जब सुबह पत्नी एवं बच्चों की आंख खुली तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था पर जिन्होंने मामले की जानकारी मोबाइल से मुझे दी तो सूचना पाकर मैं घर पहुंचा उमेश चंद्रपाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 20 धारा 305 के अंतर्गत अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Don`t copy text!