यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार : सीएम योगी
समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधान परिषद में कहा कि आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 10 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस स्वास्थ्य योजना चलाई जा रही है, जबकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जरूरतमंदों को बिना भेदभाव के आर्थिक सहायता दी जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले सिर्फ 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अच्छे डॉक्टरों और सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसजीपीजीआई में 1200 की जगह 2200 बेड का संचालन हो रहा है, जिससे यह पूरे उत्तर भारत का प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान बन गया है। वहीं, हर जिले में नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है और हर रविवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया जा रहा है, जिससे लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है।
समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ उत्तर प्रदेश