घर से बुला कर ले जा रहे भाई को रास्ते में रोक कर आधा दर्जन लोगों ने की गाली गलौज मारपीट,

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

विरोध करने पर एक भाई को लात-घूंसों से जमकर की मारपीट गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक
पीड़ित के पिता ने दो सगे भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध मामले की दर्ज कराई रिपोर्ट,
मामला नगर के मोहल्ला जहांगीराबाद का है,

सहसवान,बदायूं। नगर के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी राजपाल पुत्र फूलचंद ने थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र जोनू रात 11:30 की लगभग घर से अपने भाई संदीप को लेकर जा रहा था कि इसी बीच रास्ते में मिले अमन , विनोद पुत्रगण पप्पू, राजू , वीरेंद्र पुत्रगण गंगाराम ने जबरन रोककर गाली गलौज देना प्रारंभ कर दी जिसका मेरे पुत्र जोनू ने विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने जोनू के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया शोर सुनकर पहुंचे मोहल्ले वासियों को देखकर हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए हमलावरों द्वारा की गई मारपीट से जोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मामला अपराध संख्या 100 धारा 115/2, 352, 351/3 के अंतर्गत मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा गंभीर रूप से घायल जोनू को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!