डीएम की अध्यक्षता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी, 04 फ़रवरी। शहर के लखपेड़ाबाग स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रबंध समिति की बैठक आज जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य पदाधिकारी का स्वागत विद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए तथा विद्यालय के विकास के लिए हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी