होली, रमजान एव ईद के मद्येनजर क्षेत्र मे विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। रंगो का त्योहार होली, रमजान एव ईद के मद्येनजर क्षेत्र मे विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंगलवार को मसौली थाना मुख्यालय पर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक मे क्षेत्राधिकारी रामनगर शौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एव सम्भ्रान्त जनो से सहयोग की अपील की ।
क्षेत्राधिकारी शौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। उन्होंने कहा कि रमजान एव होली त्यौहार एक साथ पड़ रहे हैं जिसमे आप सभी लोगो को जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देना है आप सभी लोग मिलजुलकर अपना अपना त्यौहार मनाये।
सीओ शौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से कहा कि होली मे रंग खेलते समय किसी तरह का कोई व्यावधान न उत्पन हो उसके लिए मस्जिदों पर पर्दा डलवा दे तथा त्यौहार पर निगरानी के लिए गांव के जिम्मेदार लोगो को वालिंटियर के रूप मे बना दे जो सभी तरह की नजर रखेंगे।
प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह ने कहा कि होली पर्व रमजान एव ईद को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है उन्होंने ने कहा कि लाउडस्पीकर हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट के मानकानुसार ही प्रयोग किया जायेगा तथा मोबाइल फोन पर आने वाले अपत्तिजनक मैसेज को फारवर्ड करने से बचे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र के 119 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा जिसकी निगरानी के लिए आप सभी लोग सहयोग करे जिससे त्यौहार उल्लास एव खुशी के साथ मनाया जा सके उन्होंने ने जनप्रतिनिधियों से पुलिस का सहयोग करने की बात करते हुए कहा कि जहां पर पुलिस बल की जरूरत है वहां पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी डीजे वालों पर डीजे पर धार्मिक उन्माद एव अश्लील गाने न बजाने के निर्देश दिये तथा होली के दिन डीजे बजाते, शराब के नशे व शांति व्यवस्था को भंग करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रखेगी।
इस मौक़े पर प्रधान प्रतिनिधि नफीस अंसारी, नूर मोहम्मद, प्रधान रामसिंह यादव, उमाकांत राव, अनीस अफजाल ाा अंसारी, गोपीनाथ तिवारी,नीरज प्रधान, मित्तल कुमार, सहित चौकी प्रभारी सहादतगंज अभिन्दनन पाण्डेय, राहुल शर्मा, शिवकुमार, उमेश कुमार, रमेश्चंद्र हेड कांस्टेबल विवेक प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी