मसौली में स्थित श्री प्राचीन पीपलेश्वर महादेव शिव परिवार एवं हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा अमृत महोत्सव के पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। ग्राम कपिल नगर मसौली में स्थित श्री प्राचीन पीपलेश्वर महादेव शिव परिवार एवं हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा अमृत महोत्सव के पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा।
कलश यात्रा में महिला पुरुष सर पर कलश लेकर शामिल हुए।ओर डी जे की धुन पर भक्त थिरकते हुए आगे बढ़ते रहे।कलश यात्रा में पुरुष ओर बच्चे झण्डे लेकर आगे चल रहे थे।कलश यात्रा कपिल नगर से होते हुए हनुमान मंदिर से मसौली चौराहे पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए भक्ति गीतों पर थिरकतीं युवतियां व युवकों माहोल को भक्तिमय बना रहे थे। कल्याणी नदी से जल लेकर कथा पूजा स्थल पर आचार्य सन्तसेवी विनोदाचार्य जी महाराज, अनिकेत दीक्षित, कुलदीप, कैलाश, आदि आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर कलश स्थापना हुई। कलश स्थापना के बाद सभी 33 देवताओं का आवाहन एवं पूजन के साथ
शयन जलाधिवास व आरती पूजा कर कार्यक्रम का समापन।
इस मौके पर आयोजक सोने लाल बाबा मुख्य जजमान प्रदीप कपिल,पंकज कपिल, बिर्जेश कपिल, राजेन्द्र कपिल, कुलदीप,जय चंद्र,भागीरथ,बाबा किशुन दास, सिकंदर,कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी