दिनदहाड़े दुकान से बोरे में भरकर सामान चोरी करके भाग रहे चोर को व्यापारी ने पड़ोसियों के सहयोग से चोरी के समान सहित दौड़ा कर पकड़ा , मय समान पुलिस को सौपा,
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं। बदायूं जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजा गोदाम के पास चौकी सरकारी गंज क्षेत्र निवासी योगेश कुमार साहू पुत्र बाबूराम ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी महालक्ष्मी ट्रेडर्स जनरल स्टोर की दुकान है वह 2:15 पर दुकान के पास ही पानी की टंकी पर पानी भरने लगा की इसी बीच एक व्यक्ति उसकी दुकान में घुसकर प्लास्टिक के कट्टे में सामान भरकर चोरी करके ले जाने लगा जब उसकी निगाह पड़ी तो उसने कई लोगों के साथ उसका पीछा किया जिससे चोर को ठोकर लगी और वह गिर गया मैंने कई लोगों के साथ उपरोक्त चोर को पकड़ लिया कट्टा खोलने पर देखा तो उसमें रॉयल मैजिक सिगरेट के 10 बॉक्स मौजूद मिले जिन्हें चोरी करके ले जा रहा था पूछे जाने पर उसने अपना नाम मोहम्मद नबी पुत्र सफीक मोहल्ला हजियापुर थाना कोतवाली बारादरी जनपद बरेली बताया उसके पास से मेरी दुकान के समान के अलावा एक टच मोबाइल फोन भी मिला था तथा भागते समय गिर जाने के कारण उपरोक्त कर ठोकर रखकर जमीन पर गिर गया जिससे उसकी आंख पर चोट आ गई चोर ने पूर्व में भी दुकान से चोरी की घटना स्वीकार की है परंतु उस समय पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी पीड़ित योगेश कुमार साहू की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 76 धारा 303 बटे दो 317/2 के अंतर्गत आरोपी मोहम्मद नबी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा चोर को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे जेल भेज दिया।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं