सर्व धर्म समुदाय के लोगों ने,सर्वधर्म सद्भाव का संदेश देती हुए होली खेली।

समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ उत्तर प्रदेश

पावन रंगों की तरह खुशियों से भरा रहे जीवनl

प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ प्रयागराज के सिविल लाइन चौराहे पर सर्वधर्म सद्भाव का संदेश देते हुए चारों धर्मों के लोगों के साथ बहुत ही मनोहर ढंग से सद्भावना,एकता,आपसी प्रेम,करुणा का संदेश अबीर-गुलाल से खेलते हुए आते-जाते विभिन्न समुदाय के लोगों को होली की शुभकामनाएं-बधाइयां देते रहेl एजाजुद्दीन ने कहा कि जीवन के सारे कष्ट होलिका दहन में जलकर राख हो जाए और आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां हो,जीवन होली के पावन रंगों की तरह खुशियों से भरा रहे।

रजनी त्रिपाठी द्विवेदी ने कहा कि रंग-गुलाल,हर्बल रंगों का प्रयोग करने के साथ नशा न करने का युवा पीढ़ी संकल्प ले।मो.जुबैर ने कहा कि होली त्यौहार में नशे से दूर रहते हुए हर्बल प्राकृतिक कलर (रंग) का प्रयोग करना है होली पर्व पर नशा करके बाइक व हुड़दंग नही करना। रंग पड़ जाने से न तो आपका ईमान खराब हो सकता है और ना ही आपकी जिंदगी।किश्वरी बानो सिद्दीकी ने कहा कि होली पर्व ने प्रयाग की पहचान गंगा जमुनी तहजीब और एकता की मिसाल को प्रफुल्लित व जीवित कर दिया है।

रीता शर्मा ने कहा कि हम सभी को अनुशासन,

भाईचारे,आपसी प्रेम,सद्भावना का बहुत ध्यान रखते  हुए होली पर्व मानना है। इस अवसर पर एजाजुद्दीन,किश्वरी बानो सिद्दीकी,मो.जुबैर,रजनी त्रिपाठी द्विवेदी,रीता शर्मा,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,सरदार पतविंदर सिंह सहित कई राष्ट्रभक्ति स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Don`t copy text!