मौसमपुर में देर रात तक भोजपुरी व फिल्मी गानों पर होता रहा अश्लील डांस, पुलिस प्रशासन बेखबर

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। मूसाझाग में दिन शुक्रवार की रात भर चल रहे बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भोजपुरी एवं फिल्मी गानों पर बार बालाए अश्लील ठुमके लगाती दिख रही हैं। हालांकि इस प्रोग्राम की खबर पुलिस प्रशासन को नहीं मिली और बाल वाला है अश्लील गानों पर देर रात तक ठुमके लगाती रही।

आपको बताते चले मामला थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव मौसमपुर में देर रात भर डीजे पर चल रहे अश्लील डांस प्रोग्राम में पुलिस प्रशासन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है। इस डांस पार्टी के मेला कमेटी आयोजक द्वारा अश्लील डांस परोसकर अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी गई है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी से पता चला है कि नृतयकियो द्वारा गांव मौसमपुर में जो भोजपुरी एवं फिल्मी गानों पर डांस कराया जा रहा है वह मेला कमेटी के मुख्य व्यक्ति के संरक्षण में अश्लील गानों पर नृत्यकियो द्वारा डीजे पर असली डांस कराया जा रहा है।
इस संबंध में मूसाझाग एस. एच. ओ. जितेंद्र सिंह पवार का कहना है कि हमारे थाना क्षेत्र में कोई डांस कार्यक्रम नहीं कराया जा रहा है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!