मामूली कहासुनी पर दबंगों ने दूध डेयरी मालिक और नौकर से की मारपीट
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सहासवान, बदायूं। पुलिस चौकी के पास स्थित दूध की डेरी पर मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने दूध डेयरी मालिक और उनके नौकर के साथ मारपीट की। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
सीओ को दी तहरीर से मिली जानकारी के अनुसार, दूध डेयरी मालिक और कुछ स्थानीय दबंग के बीच करीब एक हफ्ता पूर्व दूध के पैसों को लेकर कहासुनी हो गई थी। शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे उसी बात की रंजिश मानते हुए आरोपी करीब आधादार्जन दबंगों को लेकर डेरी पर पहुंच गया । पहले गल्ले पर बैठे नौकर को जमकर पीटा और गालियां दी डेरी में सौ रहे । डेरी मालिक के साथ भी हाथा पाई की मारपीट में दोनों के बंद चोट आई भीड़ को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए खुलेआम दबंगई पर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।
पीड़ित ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं