दबँग विक्रेताओं ने एजेंसी मालिक को गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी । कोकाकोला एव पेप्सी कोल्ड्रिंक की एजेंसी एरिया मे चोरी छुपे सफलाई कर रहे युवकों को रोकने पर दबँग विक्रेताओं ने एजेंसी मालिक को गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित एजेंसी मालिक ने थाना सफदरगंज मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
बताते चले कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डमौरा निवासी कामरान पुत्र अबरार अहमद ने ग्राम जलालपुर से अतरौली मोड तक पेप्सी एव कोकाकोला कोल्ड्रिंक सप्लाई करने की एजेंसी ले रखी है लेकिन बिलाल , जुनेद पुत्रगण मोहम्मद हसीब, पप्प के साथ मिलकर उक्त एजेंसी एरिया मे कोल्ड्रिंक की सप्लाई कर रहे है जिसका विरोध करने पर मोहम्मद हसीब अपने पुत्रो बिलाल, जुनेद व पप्पू के साथ मिलकर गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित एजेंसी मालिक कामरान ने थाना सफदरगंज मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी