बसपा की बैठक में पार्टी से जोड़ने और संगठन को मजबूत करने पर दिया गया जोर

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान, बदायूं। सहसवान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फतनपुर टप्पा मैं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर मीटिंग का आयोजन किया गया

बैठक में मुख्य अतिथि के तोर पर मुख्य मंडल प्रभारी बरेली हेमंत कुमार गौतम रहे बैठक में विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष आरपी त्यागी एडवोकेट मौजूद बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया तथा बहुजन समाज पार्टी की नीतियों का जन-जन प्रचारक एवं प्रसार करने का आह्वान किया गया जिला उपाध्यक्ष जमशेद अली ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता बहुजन समाज पार्टी और बहन कुमारी मायावती जी के साथ खड़ी है आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ आएगी इसलिए हमें एकजुट होकर संगठन को मजबूत करना है और पार्टी की नीतियों का प्रचार एवं प्रसार करना है
मीटिंग में डॉक्टर लेखराज सिंह, कप्तान सिंह, विधानसभा प्रभारी अनोखेलाल, सत्यवीर सिंह, सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!