जेई की पिटाई के बाद उझानी में बडे स्तर पर चलाया गया विधुत चेकिंग अभियान…

मुकीम अहमद अंसारी

उझानी कस्बे में चेकिंग और रिकवरी के दौरान जेई की पिटाई के अगले दिन बड़े पैमाने पर टीम बनाकर कस्बे की कृष्णा और पंजाबी कालोनी में चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। टीम में एक्सईएन टेस्ट मीटर एके शर्मा, एसडीओ प्रशांत वाष्र्णेय, टीजी अतुल कुमार, एसी अखिलेश कुमार, एडीओ सहसवान अभिषेक रिषी, जेई रजनीश कुमार, प्रवीण कुमार, रनवीर यादव सहित संविदाकर्मियो की टीम शामिल रही। इस दौरान कनेक्शन काटे जाने से नाराज उपभोक्ताओं की टीम से नोकझोंक भी हुई।

उपभोक्ताओं का आरोप है।बिल ज्यादा आ रहे हैं, शिकायत की पर समाधान नहीं निकला। कहीं बिल ही नहीं दिये गये। टीम के अभियान को लेकर नगर में बिजली उपभोक्ताओं में नाराजगी है। विदित हो, बीते रोज एसडीओ प्रशांत वाष्णैय व जेई अमित कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम नगर की कृष्णा कालोनी में चेकिंग और बकाया वसूली को गई थी। चेकिंग के दौरान टीम के सदस्यों पर कालोनी के लोगों ने जबरन घर में घुसने का आरोप लगाते हुए विरोध किया। जिसको लेकर कहासुनी भी हुई। कहासुनी के दौरान ही मोहल्ले के रामकुमार शर्मा ने जेई अमित पर ईंट से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। इधर, मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने बिजली विभाग की टीम पर जबरन घुसने और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!