लाकडाउन मैं भूख प्यास से जूझ रहे मवेशियों को खिलाया चारा

बाराबंकी। जहाँ एक तरफ पूरे कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत मे लॉकडाउन प्रभावी है जिसके चलते आम आदमी से लेकर आवारा पशुओं को खाने पीने की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। आम जनमानस के लिए सरकार तथा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवम समाजसेवियों द्वारा भोजन का प्रबंध किया जा रहा है वही दूसरी तरफ़ इस लॉकडाउन का प्रभाव मनुष्यो के साथ साथ आवारा पशुओं पर भी पड़ा है और उनके सामने भी चारे आदि की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके चलते मोहल्ला शिवपुरी मखदूमपुर बड़ेल के निवासी प्रशांत सिंह द्वारा आवारा पशुओं तथा गायों आदि के किये चारे की व्यवस्था की जा रही है। श्री प्रशांत प्रतिदिवस भूसा एवम चोकर की बारी लेकर शहर में भ्रमणशील रहते है एवम जगह जगह चारे की व्यवस्था कर रहे है। ऐसे समय मे जब एक आम इंसान की आय का कोई स्त्रोत नही है के बावजूद आवारा पशुओं के किये चारे की व्यवस्था किया जाना काफी सराहनीय है।

Don`t copy text!