तहसील सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर एसडीएम नें बीएलओ के साथ की बैठक
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान, बदायूं। तहसील सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन पर आज गुरुवार को 12 बजे एसडीएम प्रेमपाल सिंह नें सहसवान तथा दहगवाँ क्षेत्र के सभी बीएलओ को बुलाकर नये मतदाता जोड़ने, बाहर रहे रहे या मृतक मतदाताओं के नाम पृथक करना व प्रविष्टियों में शुद्धी के लिए आवेदन करना फार्म 6,7, 8 की कार्यबाही करने हेतु एसडीएम द्वारा सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया हैi इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग दिक्षित, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पूर्व सभासद दीपक कुमार महेश्वरी सहित समस्त बीएलओ मौजूद रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*