बार एसोसिएशन के भवन में अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्य प्रताप सिंह निमेष को भावभीनी विदाई दी

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान, बदायूं। बार एसोसिएशन के भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्य प्रताप सिंह निमेष को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नेम सिंह यादव और महासचिव संदीप सक्सेना ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। वरिष्ठ अधिवक्ता हुकुम सिंह यादव और नरेंद्र गोपाल सक्सेना ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर विदाई दी। विदाई समारोह में अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट बोलते हुए भावुक हो गए। उनका गला अविरुद्ध हो गया ।
कार्यक्रम में बोलते अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्य प्रताप सिंह निमेष ने कहा कि उन्हें सहसवान की बार एसोसिएशन और अधिवक्ता हमेशा याद रहेंगे। मुझे काम करते हुए दो वर्ष का समय पता ही नहीं चला कब गुजर गया। मुझे यहां वरिष्ठ अधिवक्ताओं से बहुत कुछ सीखने को मिला। में जहां भी रहूं मुझे सहसवान याद रहेगा मेरे जीवन के कई पहलू यहां से जुड़े हुए हैं जो मुझे हमेशा याद दिलाते रहेंगे। उन्होंने अपने अंदाज में कुछ गीत भी गुनगुनाए इस मौके पर उन्होंने अपने स्टाफ की भी काफी सराहना की। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र सिंह यादव, महावीर सिंह यादव, रागिव अली, सत्यवान सिंह यादव, रवि नारायण सक्सेना, कलीमुरहमान नकवी, सूरजपाल सिंहयादव, महासचिव संदीप सक्सेना, सनी मिश्रा, सुधीर बाबू, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेम सिंह यादव ने की और संचालन अतर सिंह शाक्य ने किया।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!