नशे की गंदी आदत की वजह से 15 साल के बेटे ने घर में मचाया उत्पात,बंधक बनाकर अस्पताल पहुंचे पिता

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं।नशे की लत में किशोर ने मंगलवार रात जमकर उत्पात किया।उसकी हरकतों से परेशान होकर पिता ने उसे रस्सी से बंधक बना लिया। इसके बाद बुधवार सुबह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।वहां डॉक्टर ने मानसिक रोग का केस बताकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
शहर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा पिछले तीन माह से नशे का लती हो गया है।अक्सर कोई न कोई नशा करता है।उन्होंने बताया कि मंगलवार रात वह नशा करके घर आया। पूरी रात उसने सामान इधर-उधर पटका, जिससे वह रातभर सो नहीं पाए।सुबह जब उसे अस्पताल ले जाने लगे तो वह भागने लगा।इस पर उसके हाथ और पैरों को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उसे लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उपचार न होने की बात कहते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया।
पीड़ित के पास मोबाइल न होने की वजह से वह स्वास्थ्यकर्मियों से एंबुलेंस मंगवाने की बात कहता रहा, लेकिन लोग उसे टालते रहे।करीब एक घंटे तक किशोर बंधक बना बेड पर लेटा रहा।ईएमओ डॉ.प्रदीप ने बताया कि किशोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।उसका इलाज मानसिक रोग विशेषज्ञ ही करेंगे। इस वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मरीज को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया था।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!