फ़ार्स की खाड़ी की सुरक्षा बनाए रखने में ईरान की भूमिका अति महत्वपूर्णः वरिष्ठ नेता

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि फ़ार्स की खाड़ी की सुरक्षा बनाए रखने में ईरान की महत्वपूर्ण भूमिका है।
आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा कि क्षेत्र में विदेशियों की उपस्थिति से हर उस पहल को ख़तरा है जिससे क्षेत्रीय लोगों को लाभ पहुंच सकता है।
अपने एक ट्वीट में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि फ़ार्स की खाड़ी, उन राष्ट्रों से संबन्धित है जो वहां पर हैं और इसकी सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने की जि़म्मेदारी भी उन्ही की है।  उन्होंने कहा कि फ़ार्स की खाड़ी से लगने वाली अपनी लंबी तटवर्ती सीमाओं के दृष्टिगत हम इसकी सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाएंगे।  ईश्वर की कृपा से हम अपना काम करेंगे। यह हमारा ऐतिहासिक, भौगोलिक और क्षेत्रीय कर्तव्य है।  वरिष्ठ नेता का कहना था कि जबतक विदेशी सैनिक फ़ार्स की खाड़ी में मौजूद हैं उस समय तक क्षेत्रीय राष्ट्रों के लिए तर्कसंगत नीतियां नहीं बनाई जा सकतीं।
इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति डा. हसन रूहानी ने अमरीका को याद दिलाते हुए बताया था कि यह जलमार्ग किससे संबन्धित है।  उन्होंने कहा था कि फ़ार्स की खाड़ी, ईरानी राष्ट्र के नाम पर है।  उनका कहना था कि अमरीकियों को यह जान लेना चाहिए कि इस जलमार्ग का नाम न्यूयाॅर्क की खाड़ी या वाॅशिंग्टन की खाड़ी नहीं बल्कि “फार्स की खाड़ी” है।

Don`t copy text!