15 लाख रूपये की अफीम के साथ दो तस्करों दातागंज पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार..

15 लाख रूपये की अफीम के साथ दो तस्करों दातागंज पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार..

बदायूं।दातागंज कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से एक किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई है।जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।यह कार्रवाई बुधवार देर रात धरेली मोड़ के पास की गई।प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव बिश्नोई ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान धरेली मोड़ के पास यात्री शेड के पास दो संदिग्ध लोग नजर आए।
पुलिस को देखकर दोनों घबरा गए, जिसके बाद उनसे पूछतांछ की गई।पूछताछ में उनकी पहचान करन पुत्र इतवारी निवासी सैंजनी और गुरवन्त सिंह पुत्र गुरमेल निवासी गिधौल थाना मूसाझाग के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दोनों के पास से पुलिस टीम ने एक किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों नशा तस्करों को न्यायालय में पेश किया।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!