थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त/शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर चोरी का एक अदद बैट्रा, एक अदद गैस सिलेण्डर व 02 अदद टेबलेट बरामद-

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी  पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.04.2025 को थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा थाना असन्द्रा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 436/2024 धारा 305(a) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त कुंवर बहादुर यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी हाजीपुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को ग्राम हाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही पर चोरी किया गया एक अदद बैट्रा, एक अदद गैस सिलेण्डर व अन्य मुकदमों से सम्बन्धित 02 अदद सैमसंग टेबलेट बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त कुंवर बहादुर यादव द्वारा अपने अन्य साथियों फूलचन्द्र पुत्र पुत्तीलाल निवासी प्यारेपुर सरैया थाना सफदरगंज बाराबंकी, अरविन्द निवासी ग्राम पत्थरपुरवा थाना कोठी के साथ मिलकर रेकी करने के पश्चात रात्रि में स्कूलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 29.10.2024 की रात्रि में थाना असन्द्रा क्षेत्र के इमामगंज में स्थित प्राइमरी पाठशाला से सैमसंग कम्पनी के 02 टेबलेट, एक LED, एक बैट्रा, एक इनवर्टर, एक गैस सिलेण्डर आदि सामान चोरी किया गया था जिस सम्बन्ध में थाना असन्द्रा पर मु0अ0सं0 436/2024 धारा 305(a) बीएनएस पंजीकृत है, दिनांक 22.11.2024 को थाना रामसनेहीघाट क्षेत्रान्तर्गत मोहम्मदपुर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में तथा दिनांक 02.02.2025 को थाना कोठी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरायनजर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में रसोई का सामान/विद्युत उपकरण आदि चोरी कर लिए गए थे जिस सम्बन्ध में थाना रामसनेहीघाट व कोठी पर क्रमशः मु0अ0सं0 642/2024 धारा 331(4)/305(e) बीएनएस, मु0अ0सं0 27/2025 धारा 331(4)/305(e) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्त कुंवर बहादुर यादव एक शातिर अपराधी व संगठित गिरोह का सरगना है, जिसके विरुद्ध जनपद में विभिन्न अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त कुंवर बहादुर यादव उपरोक्त की हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु HS खाका तैयार किया जा रहा है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है।शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!