बदायूं । बिल्सी निकट भारती ग्राम अंबियापुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर शर्मा के अनुज भाई प्रदीप शर्मा 45 वर्ष का बीमारी के चलते आगरा के सरोजिनी नायडू हॉस्पिटल में गत दिवस निधन हो गया।शब को कछला गंगा घाट पर मुखाग्नि उनके पुत्र श्रेष्ठा शर्मा ने दी। प्रदीप शर्मा के परिवार वालों ने बताया कि २ अप्रैल के लिए उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।उपचार से लाभ न होने के कारण 18 अप्रैल को इन्होंने अंतिम सांस ली।
इनके निधन की खबर सुन नगर क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर सबके अंतिम दर्शन किए और गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
अंतिम शव यात्रा में विपिन बिहारी डॉक्टर विनीत बाबू सूरज पाल शर्मा प्रमोद शर्मा रमेश बाबू शर्मा राजीव शर्मा रिटायर्ड फौजी सुरेश बाबू शर्मा नीलमणि शर्मा डॉक्टर भुवनेश्वर शर्मा रामशरण शर्मा प्रवीण शर्मा राहुल शर्मा सुधाकर शर्मा प्रमोद बाबू शर्मा खजांची शर्मा राहुल पचौरी वासुदेव शर्मा आदि सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*