मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने भारतीय सैनिकों के सम्मान में जय हिंद मार्च निकाला

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान, बदायूं। नगर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से भारतीय सैनिकों के सम्मान में जय हिंद मार्च निकाला गया मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांतीय संयोजक मोहम्मद कमर के नेतृत्व में नगर के तहसील रोड से बाजार विल्सन गंज तक जय हिंद मार्च निकल गया पाकिस्तानी आतंकवादियों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए प्रहार की खुशी में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए इस उपरांत मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांतीय संयोजक मोहम्मद कमर ने कहा कि पाकिस्तान को जितने भी सजा मिले वह कम है आज हमें भारतीय सैनिकों पर गर्व है जिन्होंने आतंकवाद का नेस नामुद कर दिया है हम सब भारतवासियों को अपनी सेना पर बहुत गर्व है कोई भी दुश्मन हमारे देश की तरफ नापाक इरादे से देखने की कोशिश करेगा तो उसे अंजाम भगत ने के लिए तैयार रहना होगाi

इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद आकिल, नफीस अहमद, नाजिम हुसैन कासिम हुसैन हाजी मेहताब चौधरी मुशाई चौधरी दर्जनों लोग उपस्थित रहे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने भारतीय सैनिकों के सम्मान में जय हिंद मार्च निकाला।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!