नगर एवं देहात क्षेत्र में कल रविवार को भी सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 तक विद्युत आपूर्ति बाधित , सहसवान विद्युत उपकेंद्र पर नए पैनल ,वीसीबी स्थापित किए जाएंगे,

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान, बदायूं। सहसवान विद्युत उपकेंद्र 33/1 के बी पर नगर एवं देहात क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु एवं निर्वाध आपूर्ति निर्गत करने हेतु दिनांक 11 मई दिन रविवार को नए पैनल एवं वीसीबी स्थापित करने का कार्य चल रहा इसलिए रविवार को भी सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नगर के मोहल्ला शहबाजपुर कटरा, मोहद्दीनपुर ,पठान टोला, रुस्तम टोला ,अकबराबाद, जहांगीराबाद, सैफुल्लागंज, नयागंज, गोपालगंज, बाजार विल्सन गंज, मोहल्ला काजी, पट्टी यकीन मोहम्मद, बजरिया, तथा देहात क्षेत्र के गांव नगला हरी आलमपुर, मुडसान ,अठगोना, मुडारी सिधारपुर ,समदा आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता ने क्षेत्र की जनता से सहयोग मांगते हुए संयम रखने की अपील की है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!