उ० प्र० अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष असीम अरुण का बदायूं आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के यशस्वी चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार, उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष एवं समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण के बदायूं आगमन पर, जिला अपराध निरोधक समिति बदायूं के सदस्यों द्वारा शिष्टाचार भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष असीम अरुण ने जिला प्रभारी मोहम्मद शमसुद्दीन शम्स से कमेटी के कार्यों के बारे में जानकारी ली और बदायूं कमेटी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचने में सहयोग करे।
इस अवसर पर समिति के जिला प्रभारी मु. शमसुद्दीन शम्स, उपाध्यक्ष मुहम्मद ख़िज़र अहमद, कोषाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह शैलानी, मीडिया प्रभारी इंतज़ार हुसैन, उप सचिव सी. पी. सिंह, संगठन सचिव डॉ संजीव शाक्य सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*