दबंगई के बल पर खेत में खड़ी बाजार की फसल नष्ट की, विरोध करने पर मारपीट गाली गलौज तथा जान से मार देने की धमकी देकर मौके से भगाया,

मुकीम अहमद अंसारी

मामले की 11 माह बाद पुलिस ने अधिकारियों के हस्तक्षेप से की रिपोर्ट दर्ज,
मामला थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद जरैठा का है,

सहसवान, बदायूं। थाना जयसनगर क्षेत्र की ग्राम मुस्तफाबाद जरैठा निवासी बलिस्टर पुत्र अभय राम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की 14 अक्टूबर वर्ष 2024 को वह खेत में खड़ी अपनी बाजरे की फसल देखने गया था जब वह खेत पर पहुंचा तो गांव के ही महावीर पुत्र रामचंद्र रामचंद्र पुत्र अभय रामचंद्र पाल पुत्र होतीलाल कई लोगों के साथ मेरे बाजरे की फसल को जबरन काट कर नष्ट कर रहे थे मैंने उन्हें जब रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मेरे साथ गाली-गलौज मारपीट करते हुए लाठी डंडों से यह कहते हुए दौड़ा दिया कि अगर दोबारा खेत पर आया तो तुझे जान से मार देंगे पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना जरीफ नगर पुलिस को मामले की जानकारी पुलिस ने अपनी जीडी तस्करा क्रमांक 45 दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को दर्ज कर लिया परंतु रिपोर्ट दर्ज नहीं की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना जरीफ नगर पुलिस ने अपराध संख्या 82 धारा 324 /4, 352, अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ करदी है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!