जस्ट राइट फाॅर चिल्ड्रेन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान सिंगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता कराई गई
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से संचालित संस्था काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सिंगलर गर्ल्स इण्टर कॉलेज प्रतियोगिता कराई गई, प्रतियोगिता में बच्चों ने बाल विवाह, बालश्रम, बाल शोषण से सम्बंधित चित्र बनाकर बाल पेंटिंग भी कराई गई । इसी के साथ बच्चों ने बाल विवाह, बालश्रम के खिलाफ नारे स्लोगन भी लिखाकर उपस्थित बच्चों को गुड टच वेड टच एवं बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम, कूर्तियो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह करने पर रुपए 1,00,000 जुर्माना 6 माह की सजा का प्रावधान है इसी के साथ टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098, 112, 181 एवं 1090 पर कॉल कर जानकारी दे सकते है। प्रतियोगता में प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन, विद्यालय का स्टाफ एवं संस्था से काउंसकर मनाली राठौर, प्रोग्राम मैनेजर गंगा सिंह उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*