सरकार किसानो को उनका मुआवजा उपलब्ध कराये: तनुज पुनिया मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

बाराबंकी। जनपद के अन्नदाता के परिवारो के सामने लाॅक-डाउन के चलते भुखमरी की समस्या है मार्च माह में हुयी असमय बारिश तथा भारी ओला वृृष्टि से किसानो की फसले नष्ट हो गयी थी सर्वे के अनुसार 53980 किसान मुआवजे के हकदार पाये गये थे लकिन अभी 32 हजार से ज्यादा किसानो की मुआवजे की रकम मिलना शेष है। सरकार प्राथमिकता के आधार पर किसानो को उनका मुआवजा उपलब्ध कराये साथ ही देश के अन्य प्रान्तो में फंसे मजदूरो, छात्रो को प्राथमिकता के आधार पर सरकार वापस बुलाकर उनके परिवारीजनो से मिलाये। उक्त आशय की मांग उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के महासचिव तनुज पुनिया ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करके की। प्रदेश  के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन मे कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियो ने मांग की है कि मार्च माह में जनपद में असमय हुयी बारिश व ओला वृृष्टि के कारण जनपद की समस्त छः तहसीलो के किसानो की फसल का भारी नुकसान हुआ था जिसके मुआवजे की मांग कांग्रेसजनो द्वारा की गयी थी और सर्वे के अनुसार लगभग 54 हजार कृृषक मुआवजे के पात्र पाये गये थे लेकिन उसमें से सिर्फ 22 हजार 300 किसानो के खाते में ही मुआवजे की रकम पहुँची तथा वित्तीय वर्ष समाप्त होने के कारण बाकी मुआवजे की राशि वापस शासन को भेज दी गयी थी जिसके चलते लगभग 32 हजार किसान मुआवजे से बंचित हो गये इधर कोरोना महामारी क तथा लाॅक-डाउन के चलते सभी काम बन्द होने के कारण किसान परिवारो के सामने भुखमरी की समस्या है इसलिये तत्काल उन्हे मुआवजे की रकम उपलब्ध करायी जाये। कांग्रेसजनो ने एक दूसरा ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित करके लाॅक-डाउन के चलते देश के अन्य प्रान्तो में हजारो की संख्या में जनपद के फंसे मजदूर, छात्र तथा नौकरी करने वालो को सुरक्षित वापस बुलाकर उनके परिवारजनो से मिलाये जाने की गुहार की है। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने वालो में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के महासचिव तनुज पुनिया, के साथ मुख्यरूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, प्रवक्ता उपाध्यक्ष सरजू शर्मा, उपाध्यक्ष के0सी0 श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी मौजूद थे।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

 

 

Don`t copy text!