…तो इस बार नही होगा कुल शरीफ

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

बाराबंकी। दरगाह शरीफ हजरत सैय्यद सालार साहू गाजी बूढ़े बाबा रहमत उल्लाह अलैह स्थित कस्बा सतरिख का हिंदी माह जेष्ठ के बड़े मंगल के बाद बुधवार से रविवार तक होने वाला मेला उर्स जो माह मई की 13 से 17 तक होने की तिथि थी। 16 मई को कुल शरीफ  होता। किन्तु यहां पे विशेष रूप से उल्लेखनीय है। कि इस वर्ष (लॉक डाउन) के कारण अब नही हो सकेगा। बूढ़े बाबा के चाहने वालों से अपील है कि अपने अपने घरों पे रहकर एक एक गज की दूरी का पालन करते हुए। फातिहा करें और कॅरोना से छुटकारे की दुआएं करें। बूढ़े बाबा की यही सच्ची श्रद्धांजलि एवं अटूट आस्था होगी। उक्त जानकारी जनरल सेक्रेटरी चै0 कलीम उद्दीन उस्मानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

Don`t copy text!