नाजायज चाकू के साथ दो गिरफ्तार, भेजा जेल

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देश पर वांछितों, तस्करों एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा अभियान में सफदरगंज पुलिस ने केवलापुर मोड़ के निकट से दो लोगो को गिरफ्तार कर दो नाजायज चाकू बरामद किये है। प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार रॉय, उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल सूबेदार सिंह व आलोक वर्मा के साथ रात्रि गस्त कर वापस लौट रहे थे कि केवलापुर मोड़ के निकट दो लोग सन्दिग्ध रूप से खड़े मिले जिन्हें रोककर जमातलाशी ली गयी तो दोनों के पास एक एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। पुलिस की गिरफ्त में आये शिव बहादुर वर्मा पुत्र शेषनरायन वर्मा निवासी ग्राम केतारपुर थांना बदोसराय व  देशराज शर्मा पुत्र राममनोहर निवासी ग्राम डूडी के विरुद्ध आमर्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

 

 

 

Don`t copy text!