श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुँचे हजारो की संख्या मे प्रवासी मजदूर बसो से भेजा गया अपने अपने घर
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी
बाराबंकी। हजारों की संख्या मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची बाराबंकी, बसों से किये गए रवाना, 14 दिन के क्वॉरंटाइन के बाद जा सकेंगे अपने घर, दूसरी तरफ यह भी आई बात सामने यात्रा कर रहे प्रवासियों को नहीं मिली खाने की व्यवस्था भूखे रहने को थे मजबूर। आंध्र प्रदेश में काम कर रहे बाराबंकी, हरदोई और लखनऊ के 1220 मजदूरों की लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार घर वापसी हो गई। इनमें 450 बाराबंकी के, 250 हरदोई के और बाकी लखनऊ के लोग शामिल थे। इन लोगों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंची तो पुलिस और प्रशासनिक अमला फौरन हरकत में आ गया। अधिकारियों का पूरा ध्यान श्रमिकों को बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना और कोरोना से बचाव के सारे उपायों को लागू कराना था। इसको लेकर पुख्ता बंदोबस्त भी किये गए थे। चाहे रेलवे स्टेशन के अंदर हो या बाहर बस तक पहुंचना, श्रमिकों के बीच सोशल डिस्टेन्सिंग का सख्ती से पालन कराया गया। जिससे बाहर से आये लोगों से किसी तरह का संक्रमण न फैले। प्लेटफार्म के बाहर इन सभी मजदूरों को सुरक्षित इनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए बसें लगाई गई थीं। जिससे इन सभी को सुरक्षित रवाना किया गया। इस पूरे मामले में सबसे गलत बात तो यह रही कि कई दिनों से ट्रेन में बैठे यात्री भूखे प्यासे मरने को मजबूर रहे उन्हें शासन प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चे भी भूखे रहने पर मजबूर रहे तो वही देखने में यह भी आया कि जिला प्रशासन की तरफ से प्रदेश से आए प्रवासियों को भेजने के लिए बस की सुविधा नहीं थी जिसके चलते प्रवासियों ने बवाल भी काटा फिर उन्हें बस से घर भेजा गया ।
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल