कोठी बाराबंकी। सरकार के आदेशों के बाद भी सिद्धौर क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य गुरुवार तक संचालित नहीं हो सका। ऐसे में बाहरी प्रांतों से आए प्रवासी मजदूरों के आगे खाने के लाले पड़े हुए हैं। जबकि प्रवासी मजदूरों को गांव में ही मनरेगा के तहत जल संचयन समेत अन्य कार्यों में लगाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए जाने की योजना है। लेकिन ब्लॉक अधिकारियों व गप्रधानों की मनमानी के कारण ऐसा संभव नहीं हो रहा है। जिसमे पंचायत कोठी, सैदनपुर, आदि पंचायतों में कार्य संचालित नहीं है। ऐसे में प्रवासी मजदूरों व अन्य ग्रामीणों की रोजी रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है। इन श्रमिकों का रामेश्वर, भल्लू, राम सजीवन सियाराम, आदिल व गुरचरण आदि कहना है कि महामारी संकट के दौर में यदि गांव में ही कार्य मिल जाए तो बड़ा सहयोग मिलेगा। जिसके लिए ब्लॉक में आवेदन भी किया गया। जबकि बीडियो संहिता गुप्ता ने बताया कि 70 गांवों में मनरेगा कार्य संचालित है। शेष पंचायतों से मनरेगा कार्यों का प्रस्ताव मंगाए गए हैं। जल्द ही काम शुरू होगा।
मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी