तेहरान विश्व विद्यालय में कोरोना की वैक्सीन बनाने की शोध का पहला चरण शुरु
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
तेहरान विश्व विद्यालय के कुलपति ने बताया है कि इस यूनिवर्सिटी में कोरोना की वैक्सीन बनाने की शोध का पहला चरण शुरू हो गया है।
महमूद नीली अहमदाबादी ने बुधवार को इरना से बात करते हुए कहा कि उपचार, वैक्सिनेशन, टेस्ट और डेटा रिसर्चिंग जैसे विभिन्न विभागों के वैज्ञानिक वर्किंग ग्रुप बना दिए है और तेहरान विश्व विद्यालय व चिकित्सा विज्ञान के शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस का टीका तैयार करने की शोध का पहला चरण शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये शोधकर्ता जल्द से जल्द कोरोना का टीका तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बीच ईरान में कोरोना की प्लाज़मा थेरेपी की परियोजना के प्रमुख हसन अबुल क़ासेमी ने कहा है कि देश में कोरोना थेरेपी की जांच के परिणामों से पता चलता है कि उपचार की यह शैली, कोरोना के गंभीर मरीज़ों के इलाज में प्रभावी हो सकती है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी प्लाज़मा को इंजेक्ट कर दिया जाए, उसका प्रभाव उतना ही बेहतर होता है। अबुल क़ासेमी ने बताया कि कोरोना के जिन मरीज़ों को अस्पताल में भर्ति किए एक हफ़्ते से कम का समय हुआ था, उन्हें प्लाज़मा इंजेक्ट करने का अच्छी नतीजा सामने आया लेकिन जिन मरीज़ों को एडमिट किए हुए एक सप्ताह से ज़्यादा गुज़र चुका था उनमें प्लाज़मा थेरेपी का परिणाम कोई ख़ास नहीं था।