वेनेज़ोएला की सरकार का तख़्ता पलटने के आरोप में पकड़े गए अमरीकी ने स्वीकार किया है कि वह मादूरो का अपहरण करके उन्हे अमरीका ले जाना चाहता था। रोएटर के अनुसार Luke Danman नामक अमरीकी ने यह बात स्वीकार की है कि वह वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति मादूरो का अपहरण करने की योजना पर काम कर रहा था। वेनेज़ोएला के सरकारी टेलिविज़न पर दिखाए गए अपने इन्टरव्यू में Luke Danman माना है कि वेनेज़ोएला उसका का इस देश के राष्ट्रपति का अपहरण करना था। उसने बताया कि मेरा का काराकास हवाई अड्डे की कार्यवाहियों पर नज़र रखना था। उसके अनुसार मेरा मुख्य काम वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति का अपहरण करके उनको अमरीका पहुंचाना था। इस अमरीकी नागरिक ने यह भी बताया कि जनवरी मे वेनेज़ोएला के 50 नागरिकों को इस षडयंत्र के लिए ट्रेनिंग दी गई थी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादूरो ने इस देश में दो अमरीकियों की गिरफ़्तारी की सूचना दी थी। उन्होंने सोमवार को एक संवादाता सम्मेलन में बताया था कि पकेड़े गए इन दो अमरीकी नागरिकों को एक अमरीकी पूर्व सैनिक के साथ मिलकर वेनेज़ोएला की सरकार के ख़िलाफ़ षडयंत्र को क्रियान्वित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। निकोलस मादूरो ने पत्रकारों को अमरीकी नागरिकों Irene Berry और Luke Danman के पहचानपत्रों और वीज़े को दिखाते हुए कहा कि यह दोनो, एक पूर्व अमरीकी सैनिक के साथ मिलकर वेनेज़ोएला की सरकार गिराने के प्रयास कर रहे थे।
Related Posts