फतेहपुर बाराबंकी। जिले मे कोरोना के 5 पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। एसडीएम द्वारा पुलिस बल के साथ रुट मार्च कर कस्बे मे खुल रही बाजारों मे सोषल डिस्टेन्सिंग न देख लोगो को सख्त हिदायत दी गयी है। सोमवार को एसडीएम पंकज सिंह के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, व पुलिस बल ने तहसील चैराहे से रुट मार्च किया। इस दौरान कस्बे मे कई जगह नाई व दवा की दुकानों मे लोगो द्वारा सोषल डिस्टेन्सिंग का पालन नही किया जा रहा था। जिस पर एसडीएम ने दुकान संचालको को सख्त हिदायत दी कि वह सेनीटाइजर व सोशल डिस्टेन्सिंग का इस्तेमाल जरुर करें, अन्यथा की दषा मे कठोर कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम द्वारा नगर के जोषी टोला, मुंषीगंज, बस स्टाप, पटेल चैराहा, इत्यादि चैराहों पर रुट मार्च कर लोगो को सोषल डिस्टेन्सिंग की हिदायत दी गयी। इस दौरान कई दुकानों पर भीड लगी देख उन्होने दुकानदार व लोगो को फटकार भी लगायी।
रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी