बाराबंकी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग जनसहयोग के लिए हाथ बढ़ा रहा है। इसीक्रम में दरियाबाद के राजा संजय बली ने मुख्यमंत्री से मिलकर 15 लाख रुपये की चेक सौपा है। दरियाबाद के राज घराने से ताल्लुक रखने वाले राय स्वरेश्वर बली उर्फ राजा संजय बली ने इस संकट काल मे मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। जिसमे 2 चेके प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को सौप कर धनराशि दान की। देवा मेला के संयुक्त सचिव के रूप में महामारी से बचाव के पांच लाख की चेक व ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन अवध अंजुमन ए हिन्द की तरफ से 10 लाख की चेक मुख्यमंत्री को सौप कर महामारी से बचाव में योगदान दिया है।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी