प्रधान के साथ विधायक ने बांटी राहत किट

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

रामनगर बाराबंकी। विधायक शरद अवस्थी  ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बेरिया स्थित इंटर कालेज में गैर प्रदेशो से आये लोगो को कवारेन्टीन के दौरान राहत किट उपलब्ध कराई। प्रशासन ने 100 लोगो की की किट इस गांव में भेजी है। विधायक ने जरूरतमंदों को राशन किट व मास्क वितरित किया। इस मौके पर कहा कि मास्क या अगौछे से अपना बचाव करें और लॉकडाउन का पालन भी करें। विधायक ने कहा सरकार हर संभव श्रमिको की मदद कर रही है। बताया कि कोरोना को सावधानी बरत कर हरा जा सकता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान चाँद बाबू ने वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली और कवारेन्टीन लोगो को जागरूक किया।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!